PATNA : राष्ट्रीय जनता दल में करिश्मा राय की एंट्री के बाद जिस तरह तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच अंतर्विरोध सामने आया उसके बाद यह बात साफ हो गई है कि लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तेज प्रताप यादव ने करिश्मा राय की एंट्री पर पहले एतराज जताया और फिर उसके बाद नाराजगी वाला ट्विट डिलीट कर दिया. थोड़ी देर बाद तेज प्रताप ने जब दूसरा ट्वीट किया तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मजबूत करने की बात कही. लेकिन लालू परिवार के अंतर कलह पर बीजेपी ने अब बड़ा हमला बोला है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा है कि लालू परिवार में गृह युद्ध चल रहा है. ना तो पार्टी के अंदर कुछ ठीक है और ना ही परिवार के अंदर. आरजेडी नेता विहीन हो चुकी पार्टी है और संकट के समय इसके नेता यहां से भाग खड़े होते हैं. फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में राजेंद्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल मौजूदा वक्त में बीजेपी का मुकाबला करने का दावा नहीं कर सकती.
राजेंद्र सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है. संगठन से लेकर चुनावी रणनीति तक पर पार्टी ने लगातार कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं और बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनना तय है. राजेंद्र सिंह ने कहा है कि जो लोग बीजेपी में सेंधमारी का दावा कर रहे हैं उनको अपनी जमीन का अंदाजा तक नहीं है.