BEGUSARAI: बेगूसराय में भाजयुमो नेता की हत्या मामले में पुलिस ने आज 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने इंसास रायफल, पिस्टल, कट्टा और 139 राउंड गोली बरामद किया है. हत्या में पिस्टल और कट्टा का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इनलोगों के पास इंसास राइफल कैसे पहुंचा.
चुनावी रंजिश में हत्या
घटना के बारे में पुलिस ने यह खुलासा किया है कि यह चुनावी रंजीश में हत्या हुई है. 2016 में पंचायत चुनाव के दौरान धीरज वार्ड पार्षद के चुनाव में खड़ा हुआ था. इसको लेकर ही रंजिश थी. जिसके कारण गोलू ने हत्या की साजिश रची और धीरज समेत तीन लोगों की गोली मारी.
17 मई को मारी थी गोली
17 मई को भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यही नहीं धीरज के एक साथियों को भी अपराधियों ने गोली मारी थी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में हुई थी. धीरज सिंह अपने सहयोगी अनिल कुमार के साथ खड़ा था उसी दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी थी. आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान धीरज की मौत हो गई थी.