1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Aug 2021 05:01:45 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है जहां अनंतनाग में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया है। आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूलदार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की है।
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि गुलाम रसूलदार बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। आतंकियों ने लाल चौक पर दिनदहाड़े बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। इस हमले की अभी तक जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को अनंतनाग जिले के लाल चौक पर अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कुछ आतंकी मौके पर पहुंचे और बीजेपी किसान मोर्चा के कुलगाम अध्यक्ष गुलाम रसूलदार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। इस दौरान उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी को भी गोलियां लग गयी।
आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। जिस वजह से सुरक्षाबलों की टीम पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही है। अब तब किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा तेज कर दी गयी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।