PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में पहले नंबर पर पीएम मोदी, दूसरे नंबर पर जेपी नड्डा हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फणनवीस, बीजेपी के राष्टीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रधान को जगह मिली हैX.
झारखंड के दो नेताओं को मिली जगह
बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों में झारखंड के दो पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास को भी शामिल किया हैं. इसके अलावे बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय, सांसद रामकृपाल, सुशील सिंह, छेदी पासवान संजय पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर, निवेदिता सिंह को शामिल किया गया हैं. बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या 10 कम कर दी है. इससे पहले 40 स्टार प्रचारक होते थे.