PATNA: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी ने विभाजन-विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला। जो पटना के विभिन्न मार्गों से होकर जेपी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचा। जहां लोक नायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर बीजेपी नेताओं ने माल्यार्पण किया।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी, विधायक नितिन नवीन, भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। इस मौके पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने कहा कि ये पूरी तरह से विभाजन की उस विभिषिका का स्मृति दिवस है। जो पूरी तरह से कांग्रेसियों और कम्युनिस्टों की करतूत से जुड़ा है। इन्होंने भारत के इतिहास को तोड़ मोड़ कर पेश किया है। युवा पीढ़ी इसे नहीं जान पाये कि सत्ता को पाने के लिए इन्होंने क्या-क्या तांडव किया। करोड़ों लोगों की सहादत हुई आज स्मृति दिवस को जानकर आने वाली पीढ़ी अपना इतिहास जानेगी। तब ही अपना भविष्य सही रूप से बना पाएगी।
वही इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से जब पूछा गया कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान दिया है कि भाजपा को वोट देने वाला राक्षस है। इस पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है? सुरजेवाला के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है तो उस पर कुछ नहीं कहना है। इस देश के लोग नरेंद्र मोदी से मोहब्बत करते हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को वोट देते है और देते रहेंगे। वहीं संजय राउत के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि वाराणसी से प्रियंका चुनाव लड़ेगी तो मोदी जी हार जाएगे। संजय राउत के इस बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसको लड़ना है लड़ के देख लें। अब तो राहुल गांधी भी स्मृति ईरानी से हार गए अब इसके बाद क्या बचता हैं।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आज बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन पटना के विद्यापति भवन में किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सांसद सुशील मोदी, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन का जो आधार बना था उसे नष्ट करने की जरूरत है और अखंड भारत के सपने को पूरा करना है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विभाजन के लिए नेहरू की नीति की जहा आलोचना की वही यह बताया कि विभाजन की पीड़ा को याद रखना है और आनेवाली पीढ़ियों को बताना है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज दुखद दिन है, इतिहास में पीड़ा देने वाला है, विभाजन का दंश को याद भी नही करते है, लेकिन इतिहास को याद नही करेगे तो भविष्य को नही देख सकते है, अखंड भारत के सपने को पूरा करना होगा, अंग्रेज ने ऐसे व्यक्ति को पीएम बनाया जो लोकतंत्र में विश्वास नही करते थे, भारत की पूर्ण आजादी में कांग्रेस बाधक था।