बिहार में BJP ने बढ़त के साथ बदला पैंतरा, कहा.. नीतीश नहीं भाजपा का होगा CM

बिहार में BJP ने बढ़त के साथ बदला पैंतरा, कहा.. नीतीश नहीं भाजपा का होगा CM

PATNA: बिहार विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है. इसमें एनडीए को बढ़त मिल रही है. सबसे बड़ी बात है कि जेडीयू से अधिक बीजेपी को सीटें मिल रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने पैंतरा बदलना शुरू कर दिया है. 


बीजेपी ने कहा-नीतीश नहीं भाजपा का हो सीएम

बीजेपी की ओर से बिहार में सीएम पद को लेकर मांग उठने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता और एसएसी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा कि ‘’भाजपा है तो भरोसा है, जय भाजपा तय जय भाजपा, बिहार मांगे बीजेपी सीएम.’’ जिसके बाद एक नया विवाद एनडीए में सामने आ गया है.


पीएम मोदी और अमित शाह ने चुना था नीतीश को

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि नीतीश कुमार की एनडीए के सीएम उम्मीदवार होंगे. चुनाव प्रचार में भी नीतीश कुमार के नाम पर बिहार में बीजेपी ने वोट मांगा. लेकिन मतगणना में बढ़ते के साथ ही बीजेपी ने पैंतरा बदलना शुरू कर दिया है. अब देखना है बीजेपी आलाकमान क्या फैसला लेता है.