BJP ने JDU उम्मीदवार पर लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप, चुनाव आयोग से रिपोलिंग की मांग

BJP ने JDU उम्मीदवार पर लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप, चुनाव आयोग से रिपोलिंग की मांग

PATNA: कुढ़नी उपचुनाव के खत्म होने के बाद बीजेपी ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और जेडीयू उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पर बूथ कैप्चर करने का संगीन आरोप लगाया है। जायसवाल ने कहा है कि जेडीयू उम्मीदवार ने जिला प्रशासन की मदद से कई बूथों पर कब्जा किया और बोगस वोटिंग की गई है। संजय जायसवाल ने चुनाव आयोग से उन सभी बूथों पर हुए चुनाव को कैंसिल कर फिर से वोटिंग कराने की मांग की है।


संजय जायसवाल ने कहा है कि कुढ़नी की जनता ने उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का पूरे दिल से साथ दिया है। उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पर बूथ कैप्चर करने का संगीन आरोप लगाया है। संजय जायसवाल ने कहा कि जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ने प्रशासन के साथ मिलकर बूथ संख्या 120,121,122 और 123 को अंतिम घंटों में कब्जे में लेकर बूथ कैप्चरिंग की। बार बार बोलने के बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। 


संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि बूथ संख्या 67,68,110,111,112,113,114,231 और 232 पर जेडीयू के अपराधियों ने खुलेआम बूथ कैप्चरिंग किया और इन बूथों पर लगातार तीन घंटे तक बोगस वोटिंग होती रही। बार बार अनुरोध करने के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की। संजय जायसवाल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि इन सभी बूथों पर चुनाव को कैंसिल कर फिर से वोटिंग कराई जाए। 


संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार कुढ़नी में चुनाव हार चुके हैं और इसीलिए जो 2005 से पहले बिहार में होता था वही काम किया है। वर्षों बाद इस तरह की बात सामने आई की बूथ पर अपराधियों के द्वारा कैप्चरिंग कर बोगस वोटिंग की गई है।


उधर, कुढ़नी उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर बीजेपी और महागठबंधन के उम्मीदवार आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता और जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के बीच बूथ कैप्चरिंग को लेकर जमकर तू तू मैं-मैं हुई। मनोज कुशवाहा के गांव में बूथ पर पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता और उनके समर्थकों में जमकर हंगामा मचाया।