तेजस्वी की चुनावी पिच पर उतरी BJP, घोषणा पत्र में 19 लाख रोजगार का वादा

तेजस्वी की चुनावी पिच पर उतरी BJP, घोषणा पत्र में 19 लाख रोजगार का वादा

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया बीजेपी की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया. पटना में निर्मला सीतारमण के साथ इस मौके पर प्रदेश बीजेपी और केंद्र के अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे.


बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादों की झड़ी लगा दी है लेकिन सबसे अहम मुद्दा इस मेनिफेस्टो में रोजगार नजर आ रहा है. तेजस्वी यादव ने बिहार में अपनी सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरी देने का चुनावी वादा किया है. तस्वीरें अब कैबिनेट की पहली बैठक में इसके लिए प्रस्ताव लाए जाने की बात कही है और अब बीजेपी भी तेजस्वी के इसी चुनावी पिच पर उतर गई है. प्रदेश में युवाओं की बड़ी तादाद को देखते हुए बीजेपी ने रोजगार को अपने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल किया है.

निर्मला सीतारमण ने 11 संकल्प पत्र के बारे में बताया किइसमें कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा, स्वास्थ्य क्षेत्र में एक लाख नौकरी दी जाएगी. कुल सेक्टर मिलाकर 19 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार. इसमें कृषि सेक्टर में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है. 


मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि घोषणा पत्र में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. जो हमने घोषणा पत्र में बातें कही है उसको पूरा करेंगे. क्योंकि जो बीजेपी कहती है उसको करके दिखाती है. घोषणा पत्र में बिहार की जनता की राय को भी शामिल किया गया है. मिस कॉल से भी हमलोगों ने सुझाव लिया है.