1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Apr 2020 10:26:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार बीजेपी ने उन इलाकों में भोजन बांटने का अभियान रद्द कर दिया है जो कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह कोरोना संक्रमित इलाकों में भोजन वितरण का कार्यक्रम तत्काल रोक दें. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की मदद करना चाहते हैं तो तत्काल प्रशासन के जरिए ही भोजन वितरित कराएं।
संजय जायसवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस राज्य के अंदर कई जिलों में पांव पसार चुका है. ऐसे में रेड जोन या ऑरेंज जोन से बाहर निकलकर प्रशासन पर बोझ बढ़ाने का कोई मतलब नहीं बनता है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि तत्काल कोरोना प्रभावित इलाकों में भोजन बांटने का कार्यक्रम पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता स्थगित कर दें.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरमद लोगों के बीच बीजेपी के नेता खाना और राशन बांट रहे हैं. कार्यकर्ता राजधानी पटना से लेकर बिहार कई जिलों में यह कार्यक्रम चला रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण न हो इसको लेकर यह बड़ा फैसला लिया गया है.