ब्रेकिंग न्यूज़

Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, महापर्व में अब इतने दिन की रहेगी छुट्टी JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Rishabh Tandon Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर, दिल का दौरा पड़ने से सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का निधन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम

बीजेपी में भूमिहारों पर भारी पड़े यादव, आधार वोटरों को दरकिनार कर RJD के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 09:02:24 PM IST

बीजेपी में भूमिहारों पर भारी पड़े यादव, आधार वोटरों को दरकिनार कर RJD के वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश

- फ़ोटो

PATNA : BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारो की सूची जारी की है. दिलचस्प बात है कि बीजेपी की इस सूची में उसके आधार वोट माने जाने वाले ब्राह्मणों और भूमिहारों पर यादव भारी पड़े हैं. नये सोशल इंजीनियरिंग करने में लगी बीजेपी ने भूमिहारों का कोटा कम कर दिया है.


यादवों के हिस्से आठ सीट, भूमिहारों को पांच
बीजेपी ने आज 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इन 46 सीटों में से 7 सीट रिजर्व हैं. यानि वहां सिर्फ अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जा सकता था. बाकी बचे 39 सामान्य सीटों में से बीजेपी ने 8 सीटों को यादवों के हवाले कर दिया है.


दूसरे चरण में बीजेपी के यादव उम्मीदवारों में राघपुर से सतीश यादव, उजियारपुर से शील कुमार राय, सिवान से ओम प्रकाश यादव, पिपरा से श्याम बहादुर यादव, बख्तियारपुर से रणविजय सिंह, मनेर से निखिल आनंद और पटना साहिब से नंद किशोर यादव शामिल हैं. वैसे आंठवी सीट हाजीपुर को भी यादव कोटे में ही रखा जा सकता है, जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के निकट संबंधी अवधेश सिंह को टिकट दिया गया है.


भूमिहारों को खास तवज्जो नहीं
बीजेपी ने अपने सबसे अहम वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहारों का कोटा इस दफे कम कर दिया है.  भी यादवों के बराबर ही टिकट दिया है. पार्टी ने चनपटिया से उमाकांत सिंह, बेगूसराय से कुंदन सिंह, पीरपैंती से शैलेंद्र कुमार, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह और गोरियाकोठी से देवेशकांत सिंह को टिकट दिया है.


सीटिंग विधायक का टिकट काटा
पार्टी ने अमनौर से अपने सीटिंग भूमिहार विधायक शत्रुध्न तिवारी का टिकट काटकर कुर्मी जाति से आने वाले कृष्ण कुमार मंटू को टिकट दिया है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शत्रुध्न तिवारी ने कृष्ण कुमार मंटू को हराया था. कृष्ण कुमार मंटू नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. वे जेडीयू के नेता थे. बीजेपी ने रातो रात उन्हें पार्टी में शामिल कर टिकट थमा दिया.


ब्राह्मणों पर भी दरियादिली नहीं
दूसरे चरण वोटिंग के लिए जारी बीजेपी के 46 उम्मीदवारों की सूची में ब्राह्णों की तादाद सिर्फ चार है. बीजेपी ने इस दफे झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी, भागलपुर से रोहित पांडे और बैंकुठपुर से मिथलेश तिवारी को टिकट दिया है.


46 में 11 राजपूत
दूसरे चरण के मतदान के लिए आज बीजेपी ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की. 46 उम्मीदवारों की इस सूची में 11 राजपूत उम्मीदवार हैं. इसमें मधुबन से राणा रंधीर सिंह, मुजफ्फरपुर के बरूराज से अरूण कुमार सिंह, पारू से अशोक कुमार सिंह, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बरौली से रामप्रवेश राय, दरौंदा से करनजीत सिंह, तरैया से जनक सिंह, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, मोहद्दीनगर से राजेश सिंह और फतुहा से सत्येंद्र सिंह शामिल हैं.


बीजेपी की इस सूची में दो कायस्थों को जगह मिली है. पटना के बाकीपुर से नितिन नवीन और कुम्हरार से अरूण कुमार सिन्हा को टिकट मिला है. पार्टी ने कुल मिलाकर 46 उम्मीदवारों में 22 सवर्णों को टिकट दिया है.