BJP ने शाह की वर्चुअल रैली को लेकर झोंकी ताकत, विधायकों के साथ प्रदेश नेतृत्व की हुई बैठक

BJP ने शाह की वर्चुअल रैली को लेकर झोंकी ताकत, विधायकों के साथ प्रदेश नेतृत्व की हुई बैठक

PATNA : आगामी 7 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली होने वाली है. बिहार में शाह की इस रैली को चुनावी शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी नेता लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं और आज बिहार में पार्टी के सभी विधायकों के साथ प्रदेश नेतृत्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. 

विधायकों को मिली जिम्मेवारी

अमित शाह की पहली रैली 7 जून को होने वाली है. संगठन ने इसको दो स्तर पर वर्चुअल तरीके से जुड़ने का फैसला किया है. उत्तर और दक्षिण बिहार के अलग-अलग सेक्शन में अलग-अलग सोर्स से अमित शाह लाइव होंगे. पार्टी के विधायकों को यह जिम्मा दिया जा रहा है कि वह इस वर्चुअल रैली में ज्यादा से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोड़ सकें.


कार्यकर्ताओं का रखा जाएगा पूरा डाटा

दरअसल बीजेपी इस वर्चुअल रैली में जुड़ने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूरा डाटा रखना चाहती है. साथ ही साथ रैली के दौरान जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी सार्वजनिक करना चाहती है. लिहाजा हर स्तर पर इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार है अब एक्टिवेट मोड में आकर पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों को टास्क कर दिया जा रहा है.