DELHI: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हुई. पीएम मोदी की मौजूदगी में मंथन के बाद 81 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी है.
दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवार फाइनल
जिन नामों पर मुहर लगी है वह बताया जा रहा है कि दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवार है, लेकिन बीजेपी इन उम्मीदवारों का एलान कुछ दिनों के बाद ही करेगी. बताया जा रहा है कि यह फाइनल सूची तैयार हुई है.
पीएम मोदी भी रहे मौजूद
उम्मीदवारों के चयन को लेकर चल रही चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा, सौदान सिंह, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मौजूद रहे. बता दें कि बीजेपी बिहार में 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पहले चरण में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.