BJP ने दो राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये, सीआर पाटिल को गुजरात और नामग्याल को लद्दाख की कमान

BJP ने दो राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये, सीआर पाटिल को गुजरात और नामग्याल को लद्दाख की कमान

DELHI : भारतीय जनता पार्टी के अंदर से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. बीजेपी ने 2 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. लोकसभा सांसद सीआर पाटील को गुजरात का बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. वही जामयांग शेरिंग नामग्याल को लद्दाख में पार्टी की कमान सौंपी गई है.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन दोनों प्रदेश अध्यक्षों की तैनाती की है. गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से सीआर पाटिल सांसद हैं. उन्हें जीतूभाई वघानी के जगह प्रदेश की कमान दी गई है जबकि लद्दाख से चुनकर लोकसभा आने वाले जामयांग शेरिंग नामग्याल को पार्टी ने संसद में उनके जोरदार प्रदर्शन के बाद बड़ी भूमिका दी है.


कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के प्रस्ताव पर संसद में चर्चा के दौरान नामग्याल ने जोरदार भाषण दिया था, जो देश भर में वायरल हुआ और लोगों ने लद्दाख से आने वाले बीजेपी के युवा सांसद की खूब तारीफ की. सीआर पाटील और नामग्याल की नियुक्ति बीजेपी में युवा वर्ग को मिलते प्रतिनिधित्व का संकेत है. पार्टी ने अब बदलाव की दिशा में कदम उठाया है. पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों को बड़ी भूमिका दी जा रही है.