DESK: भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने अपनी ही पार्टी के MP निशिकांत दूबे को ललकारा है. अगर पटना से चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से छेड़छाड़ हुई तो बवाल मच जायेगा. निशिकांत दूबे अगर ऐसा इरादा रखते हैं तो इससे बाज आयें, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. रामकृपाल यादव ने अपने इरादे से रेलवे को भी अवगत करा दिया है. आज रेलवे की संसदीय समिति की बैठक में भी रामकृपाल ने हुंकार भरी.
संसदीय समिति की बैठक में उठा मामला
दरअसल आज दानापुर में संसदीय समिति की बैठक थी. बैठक में रामकृपाल यादव समेत 8 सांसद मौजूद थे. रामकृपाल यादव ने बैठक में मौजूद रेलवे के महाप्रबंधक से कहा कि उन्हें खबर मिली है कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटना के बजाय झारखंड के मधुपुर से चलाने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो बड़ा बखेडा हो जायेगा. बैठक में मौजूद दूसरे सांसदों ने भी रामकृपाल यादव का समर्थन करते हुए कहा कि रेलवे की ऐसी किसी भी कोशिश से बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है. बैठक में मौजूद रेलवे के जीएम ने कहा कि सांसदों की भावना से वे रेलवे मंत्रालय को अवगत करायेंगे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने रेलवे को पत्र लिखा है.पत्र में उन्होंने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना के बजाय झारखंड के मधुपुर से चलाने की मांग की है. निशिकांत दूबे की मांग पर रेल मंत्रालय ने संपूर्ण क्रांति के परिचालन में फेरबदल पर विचार करना शुरू कर दिया है. आज इससे संबंधित खबर कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई. इसके बाद पटना के लोगों में आक्रोश फैल गया है. दरअसल, राजधानी एक्सप्रेस के बाद संपूण क्रांति एक्सप्रेस ही पटना से दिल्ली के बीच की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है. अगर इसके परिचालन में फेरबदल किया गया तो पटना के यात्रियों को भारी नुकसान हो सकता है.