एक और BJP विधायक को हुआ कोरोना, 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन

एक और BJP विधायक को हुआ कोरोना, 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन

PATNA: एक और बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. लौरिया बीजेपी के विधायक विनय बिहारी कोरोना संक्रमित हो गए  हैं. डॉक्टरों के सलाह पर वह 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन है. 

खुद कराया था जांच

बताया जा रहा है कि विनय बिहारी ने खुद कोरोना का टेस्ट कराया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगा रही है. उनके परिवार के लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा.

एक मंत्री भी निकले कोरोना पॉजिटिव

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना जांच कराया जायेगा. विश्वेश्वरैया भवन स्थित उनके चेंबर में भी सैनिटाइजेशन का काम कराया जायेगा. डेहरी से बीजेपी विधायक को भी कोरोना हुआ है. इसके अलावे बीजेपी के एक प्रवक्ता भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके पहले राज्य सरकार के मंत्री विनोद सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.