PATNA : कोरोना महामारी से देशव्यापी लॉकडाउन उनके बीच बीजेपी विधायक अनिल सिंह राजस्थान के कोटा गए और अपने बेटी को वापस लेकर आ गए अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने अब मुख्यमंत्री से इस मामले पर जवाब मांगा है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार नौटंकी मर्यादा समझा रहे थे. उन्होंने कोटा में फंसे सैकड़ों बच्चों की मदद की अपील को यह कहकर खारिज कर दिया था कि लॉकडाउन की मर्यादा टूट जाएगी. लेकिन अब उनकी ही सरकार के एक विधायक ने कोटा जाकर मर्यादा को तोड़ा है.
विधायक कोटा से लेकर आए बेटी
हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह के बेटी कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. लॉकडाउन के बाद हालात बिगड़ने लगे तो विधायक से रहा नहीं गया. आनन-फानन में वह सड़क के रास्ते राजस्थान के कोटा पहुंचे और वहां से ना केवल अपने बेटी हैं बल्कि उसके कई दोस्तों को भी साथ लेकर पटना आ गए.
कोटा से बिहारी छात्रों को वापस लाने को लेकर नीतीश कुमार ज्ञान देते रह गए और बीजेपी के विधायक सारे नियमों को ताक पर रखकर अपने पिता धर्म का पालन करते हुए बेटी को वापस लेकर आ गए. जिसके बाद विपक्षी नेता तमाम सवाल खड़ा कर रहे हैं.