हिसुआ के BJP MLA अनिल सिंह के दो बॉडीगार्ड सस्पेंड, विधायक के साथ गए थे कोटा

हिसुआ के BJP MLA अनिल सिंह के दो बॉडीगार्ड सस्पेंड, विधायक के साथ गए थे कोटा

PATNA: हिसुआ बीजेपी विधायक अनिल कुमार सिंह के दो बॉडीगार्ड पर गाज गिरी है. नवादा एसपी ने दोनों बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया है. दोनों बॉडीगार्ड भी विधायक के साथ कोटा गए थे. सस्पेंड करने का दो कारण बताया गया है. दोनों बिना सूचना दिए ही कोटा गए थे. जब दोनों से स्पष्टीकरण मांग गया था तो दोनों ने कोटा जाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद रंजन और शशि पर एसपी ने कार्रवाई की.

ड्राइवर पर पहले गिर चुकी है गाज

बुधवार को विधायक अनिल सिंह को राजस्थान के कोटा ले जाने वाले सरकारी ड्राइवर को बर्दास्त कर दिया गया था. विधानसभा की तरफ से विधायक अनिल सिंह को सचेतक होने के नाते गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा दी गई थी. इस ड्राइवर ने ही बीजेपी विधायक को कोटा लेकर गया था.


पास जारी करने वाले एसडीओ पर हो चुकी है कार्रवाई

बीजेपी विधायक अनिल सिंह को ट्रैवल पास जारी करने वाले नवादा के एसडीओ पर पहले ही एक्शन हो चुका है सरकार ने उन्हें मंगलवार को ही सस्पेंड कर दिया था. विधायक अपनी बेटी को लाने राजस्थान के कोटा गए थे. हैरत की बात यह है कि विधायक को कोटा ले जाने वाले सरकारी ड्राइवर और पास जारी करने वाले एसडीओ पर तो गाज गिर गई. लेकिन अब तक बीजेपी विधायक अनिल सिंह से सरकार ने कोई जवाब तलब तक नहीं किया है.