ARWAL : बीजेपी के मंत्रियों ने नीतीश कुमार की मुश्किलें बढानी शुरू कर दी है. बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने आज फिर बिहार में घुसपैठियों का मामला उठाते हुए सीधे केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग कर दी है. मंत्री ने दावा किया कि बिहार में 40 लाख घुसपैठियों ने घर बना लिया है. नीतीश सरकार के मंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड के खिलाफ बयान दे रहे हैं. नीतीश और उनकी पार्टी हमेशा कहती रही है कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है.
फिर बोले मंत्री विनोद कुमार सिंह
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने दो दिन पहले भी घुसपैठियों का मामला उठाया था. आज वे दो कदम आगे बढ़ गये. अरवल में उन्होंने आज कहा कि बिहार के किशनगंज समेत 7 जिलों में 40 लाख घुसपैठिये घुस आये हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ऐसे घुसपैठियों की पहचान करे और उन्हें तत्काल बिहार से निकाल बाहर करे. मंत्री जी ने बिहार सरकार के रोल को ही नकार दिया है.
नीतीश के स्टैंड के खिलाफ कैसे बोल रहे हैं मंत्री
दरअसल नीतीश कुमार और उनकी पार्टी हमेशा ये कहती रही है कि बिहार में कोई घुसपैठ नहीं हुआ है. दो दिन पहले मंत्री विनोद सिंह के जवाब में जदयू कोटे के मंत्री श्याम रजक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. श्याम रजक ने कहा था कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है. लेकिन विनोद कुमार सिंह आज फिर बोले. जाहिर है उन्हें पार्टी ने भी बोलने पर कोई रोक नहीं लगायी है.