BJP ने विधान परिषद उम्मीदवारों का किया एलान, संजय मयूख के साथ इस बार सम्राट चौधरी को मिला मौका

BJP ने विधान परिषद उम्मीदवारों का किया एलान, संजय मयूख के साथ इस बार सम्राट चौधरी को मिला मौका

PATNA : विधान परिषद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूर को एक बार फिर से पार्टी ने विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. संजय मयूख के अलावे लालू और नीतीश के साथ राजनीति कर चुके सम्राट चौधरी विधान परिषद जाएंगे. सम्राट चौधरी बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और अब पार्टी ने उनको परिषद भेजने का फैसला किया है.


पार्टी नेतृत्व ने इन दोनों नामों पर मुहर लगा दी है. संजय मयूख कायस्थ समाज से आते हैं जबकि सम्राट चौधरी कुशवाहा तबके से से आते हैं. इसको लेकर मुख्यालय प्रभारी ने लेटर जारी किया है. 




जेडीयू पहले ही कर चुकी है नामों का एलान

नीतीश कुमार अपनी पार्टी से तीन लोगों को विधान परिषद भेज रहे हैं. उनमें पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस के अलावे मोतिहारी से आने वाले जेडीयू के नेता भीष्म सहनी और साथ ही साथ कुमुद वर्मा का नाम शामिल है. गुलाम गौस से आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आए थे. इनको नीतीश कुमार में एक बार फिर से विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. जबकि कुमुद वर्मा जहानाबाद से आती है. यह विधान परिषद जाने वाली नए चेहरों भीष्म साहनी पार्टी के साथ लंबे अरसे से जुड़े रहे हैं.  पार्टी ने इनको विधान परिषद भेजने का फैसला किया है.