बीजेपी में शामिल हुए आरसीपी सिंह, हैदराबाद में ली सदस्यता

बीजेपी में शामिल हुए आरसीपी सिंह, हैदराबाद में ली सदस्यता

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है। केंद्रीय मंत्री व जेडीयू नेता आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गये हैं। हैदराबाद में उन्होंने बीजेपी पार्टी की सदस्यता हासिल की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी के बाद उन्होंने पार्टी बदल ली है। हालांकि कुछ देर बाद यह बात भी निकलकर सामने आई कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन नहीं थामा है। हैदराबाद दौरे के दौरान बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया था वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे।   


हालांकि कि इस बात की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे। जेडीयू छोड़ बीजेपी का दामन थामने की चर्चा से बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। 


दरअसल हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह शामिल हुए थे। राज्यसभा नहीं भेजे जाने के कारण आरसीपी सिंह नाराज चल रहे थे। इस बात की चर्चा खूब हुई लेकिन बीजेपी में शामिल होते ही उनकी यह नाराजगी अब सबके सामने निकलकर आ गयी है।


बीजेपी तेलंगाना का एक ट्वीट भी सामने आया है। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगमन पर आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया गया है। आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने के चर्चा पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। जब इस संबंध में जानकारी मिलेगी तब ही कुछ बताएंगे।