BJP में शामिल होंगे कमलनाथ ! नकुलनाथ ने 'X' बायो से हटाया पार्टी का नाम

BJP में शामिल होंगे कमलनाथ ! नकुलनाथ ने 'X' बायो से हटाया पार्टी का नाम

DESK : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट के बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। बताया जा रहा है कि 14 से 18 फरवरी तक नकुलनाथ का छिदवाड़ा में प्रोग्राम तय था, लेकिन वह आज (17 फरवरी) को अचानक दिल्ली जा रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।


नकुलनाथ ने अपने ट्विटर का बायो भी बदल लिया है। कहा जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के 10 विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एक तरफ कमलनाथ के भी बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं तो दूसरी तरफ कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने X प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है।


मालूम हो कि, मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में बदलाव किया। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी को कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कांग्रेस ने तीन युवा नेताओं को कमान सौंपी है। जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और सत्यदेव कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया।  इसके बाद से ही कमलनाथ नाराज बताए जा रहे हैं। कमलनाथ कांग्रेस के कई बड़े कार्यक्रमों से दूर रहे, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बल मिला।