'मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं, अभी जहां हूं वहीं हूं' पाला बदलने की अटकलों के बीच बोले चंपई सोरेन

'मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं, अभी जहां हूं वहीं हूं' पाला बदलने की अटकलों के बीच बोले चंपई सोरेन

DELHI: हेमंत सोरेन को झटका देकर बीजेपी में शामिल होने के लिए विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने निजी काम से दिल्ली पहुंचे हैं और फिलहाल जहां हैं वहीं हैं। पाला बदलने के सवाल पर चंपई ने गोलमटोल जवाब दिया और वहां से रवाना हो गए।


दरअसल, चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के लिए जेएमएम में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी टूट की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन कुछ विधायकों के साथ आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। चंपई सोरेन के साथ 6 विधायकों के दिल्ली पहुंचने की बात कही जा रही है और तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।


तमाम अटकलों के बीच खुद चंपई सोरेन ने कहा है कि वह अपने निजी काम से दिल्ली पहुंचे हैं हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। चंपई सोरेने ने दिल्ली एयरपोर्ट पर गोलमटोल जबाव देते हुए कहा कि वह अपने निजी काम से दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती है और ही देखने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।


उन्होंने कहा कि निजी काम से दिल्ली आना-जाना होते रहता है और निजी काम से ही आज भी दिल्ली आए हैं। अभी हम कहां पर हैं वहीं पर हैं। बीजेपी ज्वाइन करेंगे? इस सवाल पर चंपई ने कहा कि हमने कह दिया है कि हम कहां पर हैं फिलहाल वहीं हैं। वहीं कोलकाता में बीजेपी नेता से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई मुलाकात नहीं हुई है।