RANCHI: बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर लगे आरोपों की जांच कराने की ED से की है। गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले की जांच कराने से संबंधित ज्ञापन ईडी को सौंपा है। इससे पहले बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में जाकर राज्यपाल से पूरे प्रकरण पर CBI जांच कराने की मांग की थी।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पॉवर ब्रोकर विशाल चौधरी से पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से प्रगाढ़ संबंध थे, जहां उनके आवास पर ही सरकारी फाइलें निपटाई जाती थी। इधर झारखंड सरकार ने इस पूरे प्रकरण पर राजीव अरुण एक्का का तबादला करते हुए पंचायती राज विभाग का सचिव बना दिया है, जिसपर भाजपा ने आपत्ति जताई है।
ED दफ्तर पहुंते प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, प्रवक्ता सरोज सिंह, आईटी सेल के स्टेट कन्वीनर राहुल अवस्थी शामिल थे। इससे पहले बीते 6 मार्च को भी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी।
बता दें कि बीते 5 मार्च को वीडियो क्लिप जारी करते हुए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राजीव अरूण एक्का पर व्यवसायी विशाल चौधरी के निजी कार्यालय में सरकारी फाइलों को निपटाने का आरोप लगाया था। जिसके कुछ घंटे बाद ही राज्य सरकार ने एक्का को प्रधान सचिव पद के से हटाते हुए पंचायती राज विभाग का सचिव बना दिया था।