PATNA: 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में भाजपा ने नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें पैदा करनी शुरू कर दी है. भाजपा विधान पार्षद संजय पासवान ने नीतीश कुमार को सीधी सलाह दी-अब बिहार की राजनीति छोड़ दें. बिहार बीजेपी चला लेगी, नीतीश केंद्र की राजनीति करें. संजय पासवान ने कहा कि नीतीश मॉडल फेल हो गया है.
क्या बोले संजय पासवान
संजय पासवान ने कहा कि बिहार में अब नरेंद्र मोदी मॉडल चलेगा.नीतीश मॉडल बीते दिनों की बात हो गयी है. वैसे भी नीतीश कुमार को बिहार में राज करते 15 साल हो गये. अब उन्हें नये लीडरशिप के हाथों में बिहार सौंप देना चाहिये ताकि बिहार का और विकास हो सके. संजय पासवान ने कहा कि बिहार का विकास भाजपा शासन से ही संभव है. संजय पासवान बीजेपी के MLC होने के साथ साथ पार्टी के सीनियर लीडर हैं. वे केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
नीतीश पर बीजेपी का चौतरफा हमला
नीतीश कुमार पर बीजेपी का चौतरफा हमला शुरू हो गया है. आज ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में घुसपैठिये हैं और यहां भी NRC बनाना चाहिये. ये नीतीश कुमार के उस दावे पर हमला था, जिसमें बार-बार ये कहा जाता है कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है. इससे पहले मंत्री विनोद कुमार सिंह ने भी NRC को लेकर लगातार बयान दिये हैं.
जदयू ने दी तीखी प्रतिक्रिया
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने संजय पासवान के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को किसी की नसीहत की जरूरत नहीं है. संजय पासवान जैसे नेता हैसियत में रहें.