विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को याद आया राम मंदिर, सेक्युलरिजम पर गरमायी सियासत

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को याद आया राम मंदिर, सेक्युलरिजम पर गरमायी सियासत

PATNA: चुनाव के दौरान अक्सर राजनीतिक दलों को धर्म को हथियार बनाना पड़ता है। मंदिर-मस्जिद को ढाल बनाकर सियासी राह आसान करने की कोशिश दशकों से होती रही है। खासकर चुनाव के वक्त तो बीजेपी को राम मंदिर की याद जरूर आ जाती है। अब राम मंदिर का शिलान्यास हो गया है, मंदिर बनने जा रहा है बावजूद इसके बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को एक बार फिर राम मंदिर याद आ गया है। 

दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और वामदलों की दोस्ती पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है-‘राजद इधर धर्म को अफीम बताने वाले कम्युनिस्टों से हाथ मिलाने वाला है, उधर पार्टी के कृष्ण भक्त राजकुमार चुनाव जीतने पर पूरे राज्य में भागवत-कथा कराने की बात कहकर भक्तों का वोट लेना चाहते हैं। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राजद और वामपंथियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बनने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन का भी स्वागत नहीं किया। राजद सामाजिक न्याय और सेक्युलरिजम दोनों को धोखा देता रहा। 


आपको बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि अगर आरजेडी चुनाव जीतती है तो पूरे वे पूरे राज्य में भागवत कथा कराएंगे।