PATNA: बीजेपी की तरह जदयू भी वर्चुअल रैली करेगा. इसको लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही रैली को लेकर एलान का जाएगा. रैली को जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार संबोधित करेंगे.
हर हाल में पूरा करते हैं
मंत्री संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का स्वभाव पब्लिक के बीच जाकर काम करने का है. हमलोग बड़ी रैली करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारी करना है. जो बोलते हैं अपने वादा पर उतरना पड़ता है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि 2020 में सरकार बनी तो हर खेत को पानी पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार जो तय कर लेते हैं उसे हरहाल में पूरा करते हैं. बिजली और सड़क का कमिटमेंट सरकार ने पूरा किया है.
200 से अधिक सीट जीतेंगे
संजय झा ने कहा कि महागठबंधन में सब ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन एनडीए में सबकुछ ठीक है. यहां पहले ही तय हो गया है कि किससे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना है. एनडीएन गठबंधन विधानसभा की चुनाव में करीब 200 से अधिक सीटों पर जीत तय है.
संपत्ति का ब्यौरा दे तेजस्वी
संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव का अचीवमेंट क्या है. सबको पता है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम ने बनाया है. उसके बाद उनके घर सीबीआई की टीम गई. कई जगहों पर मॉल मिला. इस पर तेजस्वी जवाब नहीं दे पाते हैं. उनको अपने संपत्ति के बारे में बताना चाहिए.