BEGUSARAI: बिहार में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के घुसपैठ को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठाते रही है। बीजेपी के नेता लगातार इस बात को कह रहे हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को चुन चुनकर हटाएंगे। बेगूसराय पहुंचे बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विदेशियों की पहचान कर उन्हें हटाने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार अगर इसको लेकर पहल नहीं करती है तो राज्य में अगर बीजेपी की सरकार बनीं तो ऐसे लोगों को हटाया जाएगा।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट की नजर से नहीं देखना चाहिए क्योंकि भारत में ऐसे ही आबादी बढ़ी हुई है। नीतीश सरकार को घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें यहां से तत्काल हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार आने के बाद घुसपैठियों के हटाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी और घुसपैठियों को हटाया जाएगा। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी पिछले दिनों कहा था कि बांग्लादेशियों को चुन-चुनकर हटाएंगे।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर हैं। रविवार को शहर के लोहिया नगर में भाजयुमो की तरफ से आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गिरिराज सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। घुसपैठ के सवाल पर गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए घुसपैठियों को हटाने की मांग की और कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो घुसपैठियों को हटाने का काम शुरू होगा।