PATNA : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय बैठक शुरू हो गई है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में कुल तीन जिलों के पार्टी के संगठन से जुड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
क्षेत्रीय बैठक के पहले चरण में कुल 3 जिलों की बैठक हो रही है. बक्सर, भोजपुर और कैमूर जिले के नेता इस बैठक में जुड़े हुए हैं. बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर भी शामिल हो रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा है कि कोरोना काल में एक साथ राज्य स्तर की बैठक बुलाना संभव नहीं है. लिहाजा हम एक साथ तीन जिलों की बैठक कर रहे हैं. इसकी शुरुआत आज तीन जिलों के साथ की जा रही है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
आज की बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पार्टी के नेताओं को यह बताएंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए किस रणनीति के तहत आगे बढ़ाया जाए. पार्टी बूथ स्तर पर मजबूती के साथ खड़ी रहे इसके लिए भूपेंद्र यादव बजाप्ता टास्क भी देंगे