PATNA : पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार बढ़ रही कीमतों ने नए विकल्प की तरफ सोचने को मजबूर कर दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं और ऐसे में स्थायी विकल्प क्या हो, इसकी तरफ सबका ध्यान जाने लगा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोलियम उत्पादों की बजाय दूसरे विकल्पों की तरफ आगे बढ़ने की जरूरत बताई थी. नीतीश के इस बयान से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा भी सहमत हैं.
आरके सिन्हा ने कहा है कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से मैं बिल्कुल सहमत हूं कि डीजल और पेट्रोल की जगह हमें इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के इस्तेमाल की तरफ बढ़ना चाहिए. डीजल और पेट्रोल का प्रयोग कम हो यह आवश्यक है. आर के सिन्हा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में खुद इसका अनुपालन किया है. उनके कृषि फॉर्म में सामान ढुलाई के लिए जो गाड़ी का इस्तेमाल की जाती हैं, वह इसी तरह की है साथ ही साथ अपने अन्य स्थानों पर भी हम इसी तरह की गाड़ियां चलते देखते हैं.
आर के सिन्हा ने कहा है कि यह सभी गाड़ियां बिजली से चार्ज होती हैं. रात भर चार्जिंग के बाद दिनभर इनका अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि सोलर चार्जर का इस्तेमाल किया जाए. सोलर पैनल ओं को दिनभर चार्ज करके आप रात में बैटरी बैंक चार्ज करने और वहीं से अपनी गाड़ियों की चार्ज करें तो बिजली भी बजाई जा सकती है.
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल सीमित साधन है और अगर हम सौर ऊर्जा की तरफ आगे बढ़े तो सूर्य का प्रकाश असीमित है. जिसका लाभ सबको मिलेगा.