जेपी नड्डा और मनोज झा हुए कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों की निगरानी में हुए होम आइसोलेट

जेपी नड्डा और मनोज झा हुए कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों की निगरानी में हुए होम आइसोलेट

DESK: देश में कोरोना बेकाबू हो गया है. आम लोगों के साथ ही तेजी से नेता मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अब खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरीये दी। वही आरजेडी सांसद मनोज झा भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्होंने भी इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। 


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।" इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज कोरोना संक्रमित हो गये हैं।  


आरजेडी सांसद मनोज झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "Covid 19की दो लहरों से बचने के बाद आज इस महामारी की चपेट में आ ही गया। कमाल है कोई दिक्कत नही महसूस कर रहा हूँ लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अतः अपने को isolate कर रहा हूँ। कोई भी साथी जो इस दौरान मेरे संपर्क में आये हैं कृपया एहतियात बरतें। ज़िंदाबाद दोस्तों....जय हिंद"