BJP प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, भ्रष्टाचारी और बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग

BJP प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, भ्रष्टाचारी और बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग

RANCHI:  भाजपा के प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन पहुंचे। जहां राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई भाजपा नेता राजभवन पहुंचे हैं। वही राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक अनिल पालटा ने शिष्ट्राचार मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील कुमार वर्णवाल भी राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले। 


झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि भाजपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा था। झारखंड के भ्रष्टाचार और बिचौलियों द्वारा चलायी जा रही सरकार के संबंध में एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो क्लीप जारी किया था जिसमें स्पष्ट रूप से यह देखने को मिला कि मुख्यमंत्री के पीएस राजीव अरुण एक्का ने एक ऐसे बिचौलिये के घर में बैठकर सरकारी फाईल का निष्पादन किया था।  जो ऑफिसियल सिक्रेट एक्ट का उल्लंघन है।


दीपक प्रकाश ने बताया कि इसलिए हमलोग फरियाद लगाने के लिए राजभवन आए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का जिस बिचौलिये के यहां बैठकर गलत काम करवा रहे थे और पैसे वसूल रहे थे वह आखिरकार किसके इशारे पर हो रहा था। 


दीपक प्रकाश ने बताया कि बाबूलाल मरांडी की शिकायत के बाद राजीव अरुण एक्का को उनके पद से हटाने का काम सरकार ने किया उनका तबादला दूसरे विभाग में किया गया। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जगह तबादला किया गया। इसे देखकर यह समझा जा सकता है कि सरकार इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है। सरकार के मुखिया द्वारा इस पूरे भ्रष्टाचार की गाथा लिखी जा रही है। इसलिए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल न्याय की गुहार लगाने आए थे। साढ़े तीन करोड़ जनता भी यही चाहती है कि इस मामले की जांच हो और आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।