भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक होगी सफल, तेजप्रताप ने कहा-बिहार से शंखनाद कृष्ण और अर्जुन का होगा

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक होगी सफल, तेजप्रताप ने कहा-बिहार से शंखनाद कृष्ण और अर्जुन का होगा

PATNA: पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण,वन एवं जलवायू परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव शामिल हुए। इस अवसर पर तेजप्रताप ने पौधारोपण किया और 50 वर्षों की यादों को संजोने वाले कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेजप्रताप यादव साइकिल से पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि पटना में बीजेपी का पोस्टर फट गया है। बीजेपी वालों को पब्लिक पसंद नहीं कर रही है। भाजपा में भष्टाचारियों का जमावड़ा है। 


तेजप्रताप ने कहा कि कर्नाटका में जो कुछ हुआ वो पूरे देश की जनता ने देखा है। कर्नाटका में विधानसभा चुनाव बुरी तरह बीजेपी हारी। बीजेपी के खिलाफ कर्नाटका से शंखनाद हो चुका है। अब सब जगह बीजेपी हारेगी। बीजेपी का नामो निशान खत्म हो जाएगा।


वही कल होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बारे में तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ यह बैठक सफल साबित होगी। 2024 में  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बिहार से शंखनाद कृष्ण और अर्जुन का होगा। महागठबंधन और नीतीश जी का भी संखनाद होगा।


बीते बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने एक अणे मार्ग पहुंचे थे। इस मुलाकात को लेकर जब मीडिया ने तेजप्रताप से सवाल किया तो उनका कहना था कि लालूजी बड़े भाई हैं और नीतीश जी छोटे हैं। छोटे भाई से बड़ा भाई मिलने गये तो इसमें बुराई क्या है? बेमतलब की बात कुछ लोग कर रहे हैं। 


वही हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि दलित चेहरा और दलित समाज एक नेता के चले जाने से नहीं चलता। जीतनराम मांझी जी को भाजपा वाले ने क्या पढ़ाया कि उनकों अपने तरफ ले लिया।