BJP के कारण वाल्मीकि नगर में नहीं हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक, आज पटना में होगी मीटिंग

BJP के कारण वाल्मीकि नगर में नहीं हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक, आज पटना में होगी मीटिंग

PATNA: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम पटना में बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संवाद सचिवालय के अंदर कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे शुरू होगी। इस बैठक के दौरान में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। बता दें अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पहले इस बात की चर्चा थी कि आज यानी 23 नवंबर को कैबिनेट की बैठक कर वाल्मीकि नगर में आयोजित की जाएगी लेकिन अब यह बैठक पटना में ही हो रही है। 


सूत्रों की मानें तो वाल्मीकि नगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कैबिनेट की बैठक करना चाहते थे लेकिन बीजेपी के कारण इसे टालना पड़ा। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना में बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के उन तमाम चेहरों को भी मौजूद रहना है जो राज्य कैबिनेट में शामिल हैं। ऐसे में वाल्मीकि नगर के अंदर कैबिनेट की बैठक बुलाने से परेशानी होती लिहाजा इस फैसले को बदल दिया गया। दूसरी तरफ जेडीयू भी 24 नवंबर को नीतीश सरकार की उपलब्धियों को लेकर एक के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल चेहरों को परेशानी होती। 


आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में किन प्रस्तावों पर मुहर लगती है इस पर सबकी नजरें टिकी होंगी। लेकिन खास बात यह है कि सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कई बड़े प्रस्तावों पर आज सहमति दे सकती है।