PATNA : कयामत की रात गुजरने के बाद अब सबकी नजरें मतगणना पर जा टिकी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज सामने आने हैं और जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी के भी मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है। भारतीय जनता पार्टी के कुल 10 मंत्री विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और इन सब की किस्मत पर आज फैसला हो जाएगा. बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्रियों की तादाद भी अच्छी खासी है जबकि पार्टी ने 26 नए चेहरों को मैदान में उतारा है।
नीतीश कैबिनेट में शामिल बीजेपी कोटे के जिन मंत्रियों के भाग्य का फैसला आज होना है उनमें मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, रामनारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा, विनोद नारायण झा, सुरेश कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, राणा रणधीर सिंह और बृजकिशोर बिंद शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, रेणु देवी, नीतीश मिश्रा, विनय बिहारी, रामाधार सिंह की किस्मत पर भी फैसला आज होना है। बीजेपी के जिन अन्य बड़े चेहरों पर सबकी नजरें टिकी हैं उनमें विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी और ओम प्रकाश यादव, विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा शामिल हैं।
बीजेपी ने मौजूदा चुनाव में कुल 26 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा था। इनमें शूटर श्रेयसी सिंह भी शामिल हैं। नीतीश सरकार के दिवंगत मंत्री विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह की किस्मत पर भी आज ही फैसला होना है। बीजेपी के नए चेहरों में अतुल कुमार, कौशल कुमार सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, उमाकांत सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार, कृष्ण कुमार मंटू, संजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, कुंदन सिंह, निखिल आनंद, प्रमोद सिन्हा, विनोद यादव, मुरारी मोहन झा, पवन कुमार यादव समेत अन्य नेता शामिल हैं जबकि 13 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी की महिला उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी।