BJP का विधानसभा मार्च कल, शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार, अपराध के मुद्दे पर मार्च में शामिल होने की अपील

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 12 Jul 2023 07:35:54 PM IST

BJP का विधानसभा मार्च कल, शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार, अपराध के मुद्दे पर मार्च में शामिल होने की अपील

- फ़ोटो

PATNA: शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा की ओर से कल गुरुवार 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का आह्वान किया गया है। इस मार्च में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की गयी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अहंकारी सत्ता को जनता की भावना और संगठित शक्ति का एहसास नीतीश सरकार को कराएंगे। 


सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह धोखा साबित हुआ। कैबिनेट की 50 बैठकों के बाद एक भी युवा को नौकरी क्यों नहीं मिली? उन्होंने कहा कि राजद ने अपने घोषणा पत्र में "समान काम के लिए समान वेतन" का जो वादा किया था, वह भी धरा रह गया। 


इस वादे को ताख पर रख कर महागठबंधन सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए ऐसी नियमावली बनायी कि अब एक विद्यालय में एक ही विषय को पढाने वाले तीन शिक्षकों के तीन वेतनमान होंगे। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए और टीइटी/एसटीइटी पास जिन अभ्यर्थियों को सरकार केवल आश्वासन दे रही थी, उन्हें अब अविलम्ब नियुक्ति पत्र दिया जाए। 


सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अगर भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया है, तो नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा क्यों नहीं लिया ? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिलाने के 11 महीनों में ही जंगलराज -2 का एहसास करा दिया। कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट है और प्रतिदन औसतन तीन हत्याएँ हो रही हैं।