BJP का 40वां स्थापना दिवस आज, जेपी नड्डा बोले.. कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद करें, गिरिराज उपवास पर

BJP का 40वां स्थापना दिवस आज, जेपी नड्डा बोले.. कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद करें, गिरिराज उपवास पर

DELHI : देश में कोरोना वायरस के बीच भारतीय जनता पार्टी आज अपना 40 वां स्थापना दिवस मना रही है हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए बीजेपी ने कहीं भी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों को मदद पहुंचाएं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मैं सभी कार्यकर्ताओं से यह अनुरोध करता हूं कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस लड़ाई का आगाज किया है उसमें जरूरतमंद लोगों की मदद करें।


2019 के लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 40वें स्थापना दिवस समारोह को बड़े पैमाने पर आयोजित करने का मन बनाया था लेकिन कोरोना क्राइसिस में पूरे आयोजन को रद्द कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद करें। 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर उपवास में रहेंगे। गिरिराज सिंह ने रविवार की रात दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से खुद इस बात की जानकारी दी थी कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर वह उपवास रखेंगे।