1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 13 Sep 2019 09:42:41 AM IST
- फ़ोटो
NEW DELHI : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भले ही नीतीश कुमार का साथ देते हुए उन्हें 2020 के लिए एनडीए का कैप्टन बताया हो लेकिन बीजेपी के अंदर मिशन ""नीतीश"" फलने फूलने लगा है। नीतीश कुमार को बिहार की गति छोड़कर केंद्र की राजनीति में जाने की सलाह देने वाले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान इस मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। संजय पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की चाय पर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि संजय पासवान के हालिया बयान को लेकर बिहार में गरमाई सियासत पर गिरिराज सिंह के साथ उनकी बातचीत हुई है, हालांकि संजय पासवान ने इस बाबत कुछ खुलकर नहीं बताया है। जाहिर है दोनों नेताओं के बीच चाय पर यह मुलाकात यूं ही नहीं है। सुशील मोदी चाहे लाख दावे कर लें कि बिहार में एनडीए के कैप्टन नीतीश कुमार रहेंगे लेकिन बिहार बीजेपी के नेताओं को अच्छे से मालूम है कि उनका केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव के पहले आखिरी पत्ता खोलेगा।