BJP-JDU के बीच जुबानी जंग पर बोले चिराग, कहा.. सत्ता सुख के लिए सरकार में बने हैं दोनों दल

BJP-JDU के बीच जुबानी जंग पर बोले चिराग, कहा.. सत्ता सुख के लिए सरकार में बने हैं दोनों दल

PATNA : बिहार में सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान पर चिराग पासवान ने बड़ा हमला बोला है। चिराग ने कहा है कि सिर्फ सत्ता का सुख भोगने के लिए दोनों दल सरकार में बने हुए हैं। दोनों दलों के नेता नीतिगत विरोधी होने के बावजूद कुर्सी की लालच में सरकार में साथ हैं। वहीं चिराग ने महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर कहा कि आज जो शिवसेना के साथ हो रहा है वही मेरे साथ ही हुआ था। अगर अपने लोगों ने धोखा नहीं दिया होता तो किसी तीसरे में इतनी ताकत नहीं थी। 


बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच चल रहे बयानबाजी पर चिराग ने कहा है कि NDA गठबंधन के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने के बावजूद भी अगर दोनों दल सरकार में बने हुए हैं तो इसका सिर्फ एक की कारण है सत्ता का मोह। नीतिगत विरोधी होने के बावजूद दोनों दल सत्ता की लालच में सरकार में बने हुए हैं। बीजेपी और जेडीयू के नेता व्यक्तिगत और एक दूसरे की नीतियों के खिलाफ टिप्पणी भी करते हैं और सरकार में भी बने हुए हैं।


वहीं उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान पर कहा कि ठीक एक साल पहले उनके और उनकी पार्टी के साथ भी यही परिस्थितियां हुई थीं। पार्टी में ऐसी टूट तभी होती है जब अपने लोग ही आपको धोखा देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त अपने लोग उनके साथ खड़े होते तो किसी तीसरे में इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनकी पार्टी और परिवार को तोड़ पाता। शिवसेवा को भी उनके ही लोगों ने धोखा दिया। उसका फायदा अगर कोई तीसरा दल उठाता है तो उसे गलत नहीं ठहराया जा सकता है। अगर शिवसेना के अपने उनके साथ खड़े होते तो आज यह परिस्थिति नहीं होती।