PATNA:2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बिहार में पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही हैं। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में गुरुवार को पटना के होटल मौर्य में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी के नेताओं ने आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल समेत कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
बैठक के समापन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सम्राट चौधरी ने 'इंडिया' गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सनातन के खिलाफ घमंडिया गठबंधन के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव में हिम्मत है तो चौबीस घंटे के भीतर जगदानंद सिंह को बर्खास्त करके दिखाये तब हम समझेंगे कि वो सनातन धर्म के समर्थक हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार को सुंदर और विकसित राज्य की श्रेणी में लाना हमारा एकमात्र मकसद है और हम इसमें कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से सनातन धर्म के खिलाफ घमंडिया गठबंधन एक अभियान चला रही है। उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी है। पीएम मोदी अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को बनाने में भारत सरकार का पूरा सहयोग है।
बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी जगदानंद ने सनातन धर्म को लेकर कहा था कि टीका लगाकर घूमने वालों ने ही देश को गुलाम बनाया है। राजद के मिलन समारोह के दौरान जगदानंद ने यह बातें कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत को गुलाम किसने बनाया जानते हैं आप लोग. संघ ने गरीबों को कुचला, संघ ने जादू टोना करना सिखाया, टीका लगाकर घूमने वाले लोगों ने भारत को गुलाम बनाया.
बीजेपी के जय श्री राम के मुद्दे पर जगदानंद सिंह ने राजद मिलन समारोह में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं से यह कहा था कि 'आप भी जानती हो हमारे ग्रंथों में महिला का नाम पहले आता है, राम के पहले सीता है, विष्णु के पहले लक्ष्मी, ब्रह्मा के पहले सरस्वती और शिव के पहले शक्ति की प्रतीक मां पार्वती का नाम आता है, लेकिन बीजेपी के दंगाई लोग जय श्री राम कहकर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं.'
पटना से शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट