KAIMUR: बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर बिहार में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी नेता इस मुद्दे को लेकर नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक बार फिर नीतीश कुमार की शराबबंदी पर सवाल उठाए हैं। बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन की सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी की स्क्रिप्ट शराब पी पीकर लिखी गई। उन्होंने कहा कि सरकार शराब माफिया को संरक्षण दे रही है, खुद मुख्यमंत्री के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन अगर बीजेपी की सरकार बनी तो बिहार के लोगों को अमृत पिलाया जाएगा।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौतें हो रही हैं। इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है। छपरा में जहरीली शराबकांड के बाद पिछले दिनों मोतिहारी में कई लोगों की जान चली गई। बीजेपी के दबाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया। बावजूद इसके बीजेपी अब सवाल खड़ा कर रही है कि शराबबंदी कानून अगर सही से लागू किया होता तो इस तरह से लोगों की मौतें नहीं हुई होती।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है लेकिन इसे रोका नहीं जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश के अगल-बगल शराब माफिया और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। मुख्यमंत्री के दफ्तर में और इनके इर्द-गिर्द शराबियों का भरमार है। जिन्होंने शराबबंदी का पेज लिखा है, उन्होंने शराब पी-पीकर कानून का लिखा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने दीजिए तो बिहार में अमृत राज स्थापित होगा और लोगों को शराब की जगह अमृत पिलाई जाएगी।