ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar Crime News: बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद महिला का शव बरामद, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, स्पीकर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

BJP अपने मुख्यमंत्रियों को हटाते-हटाते नीतीश की कुर्सी भी ले लेगी, तेजस्वी बोले.. इसी डर में जी रहे हैं सुशासन बाबू

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 01:39:09 PM IST

BJP अपने मुख्यमंत्रियों को हटाते-हटाते नीतीश की कुर्सी भी ले लेगी, तेजस्वी बोले.. इसी डर में जी रहे हैं सुशासन बाबू

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय जनता पार्टी ने एक के बाद एक कई राज्यों में अपने ही मुख्यमंत्रियों को कुर्सी से हटाकर नए चेहरों को जिम्मेदारी दे डाली है. ताजा मामला गुजरात का है जहां तो विजय रुपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया. बीजेपी की इसी सियासत में बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. बिहार में बीजेपी के विरोधी अब नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं. 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बीजेपी अपने मुख्यमंत्रियों को हटाते-हटाते अब नीतीश कुमार की कुर्सी भी ले लेगी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी जिस तरह अलग-अलग राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन कर रही है, उसे देखकर लगता है कि उसने नीतीश कुमार की भी कुर्सी हथियाने की प्लानिंग कर रखी है.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार इसी कारण इन दिनों परेशान हैं. नीतीश कुमार को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं बीजेपी बिहार में भी नेतृत्व परिवर्तन ना कर दे. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की संख्या बेहद कम है. जेडीयू विधानसभा में तीसरे नंबर की पार्टी है. ऐसे में वह बीजेपी के फैसले के खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकती. 


तेजस्वी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नीतीश कुमार बिहार में जिस तरह आयोजन कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि उनका पूरा ध्यान बीजेपी की खुशामद में है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को हर हाल में खुश रखना चाहते हैं.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ तेजस्वी का नीतीश पर सीधा हमला है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी पलटवार के मूड में सामने आ गए हैं. 


जेडीयू ने कहा है कि नीतीश कुमार के चेहरे के ऊपर पहली बार विधानसभा का मुंह देखने वाले तेजस्वी यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि साल 2015 में आरजेडी किस के बूते बिहार की राजनीति में फिर से जिंदा हुआ था. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि खुशामद की राजनीति लालू यादव करते रहे हैं ना कि नीतीश कुमार. 


उधर बीजेपी ने भी तेजस्वी पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी यादव बेवजह बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ना तो केंद्र में वैकेंसी है और ना ही बिहार में. तेजस्वी को फिलहाल नेता विरोधी दल की कुर्सी से ही संतोष करना पड़ेगा.