Bihar News: बिहार के इस शहर की हवा सबसे खराब, आंकड़े देख विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी ,Bihar Home Department : "बिहार में भाजपा विधायक के PA पर गोलीबारी, सम्राट चौधरी के गृह विभाग में सुरक्षा सवालों के घेरे में" Train Coach Colors : ट्रेन के डिब्बों के रंग और पट्टियों के पीछे का राज, क्या आप जानते हैं क्यों होते हैं अलग-अलग रंग? MLC election registration : MLC चुनाव में आपको भी बनना है वोटर? तो घर बैठे ऐसे करें आवेदन, मिनटों में पूरी होगी प्रक्रिया Bihar News: कानून का दुरूपयोग करने वाले DM को पटना हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, पीड़ित को मुआवजा देने का भी आदेश जारी Bihar Assembly : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन, ग्रामीण विकास मंत्री देंगे जीविका और सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट की जानकारी Bihar Sarkari Jobs: बिहार के युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 2800 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती Bihar Education Department : बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य होगा राष्ट्रगान, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया मॉडल टाइम-टेबल BPSC Teacher Vacancy : बीपीएससी टीचर बहाली (TRE-4) की तैयारी तेज़, शिक्षा विभाग ने इतने दिनों में भेजने को कहा रिक्तियां; इन चीजों पर भी सख्ती Bihar Sugar Industry : गन्ना मंत्री का बड़ा ऐलान, बंद चीनी मिलों को फिर से खोलने की तैयारी तेज; किसानों और युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 01:39:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी ने एक के बाद एक कई राज्यों में अपने ही मुख्यमंत्रियों को कुर्सी से हटाकर नए चेहरों को जिम्मेदारी दे डाली है. ताजा मामला गुजरात का है जहां तो विजय रुपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया. बीजेपी की इसी सियासत में बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. बिहार में बीजेपी के विरोधी अब नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बीजेपी अपने मुख्यमंत्रियों को हटाते-हटाते अब नीतीश कुमार की कुर्सी भी ले लेगी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी जिस तरह अलग-अलग राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन कर रही है, उसे देखकर लगता है कि उसने नीतीश कुमार की भी कुर्सी हथियाने की प्लानिंग कर रखी है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार इसी कारण इन दिनों परेशान हैं. नीतीश कुमार को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं बीजेपी बिहार में भी नेतृत्व परिवर्तन ना कर दे. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की संख्या बेहद कम है. जेडीयू विधानसभा में तीसरे नंबर की पार्टी है. ऐसे में वह बीजेपी के फैसले के खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकती.
तेजस्वी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नीतीश कुमार बिहार में जिस तरह आयोजन कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि उनका पूरा ध्यान बीजेपी की खुशामद में है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी को हर हाल में खुश रखना चाहते हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ तेजस्वी का नीतीश पर सीधा हमला है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी पलटवार के मूड में सामने आ गए हैं.
जेडीयू ने कहा है कि नीतीश कुमार के चेहरे के ऊपर पहली बार विधानसभा का मुंह देखने वाले तेजस्वी यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि साल 2015 में आरजेडी किस के बूते बिहार की राजनीति में फिर से जिंदा हुआ था. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि खुशामद की राजनीति लालू यादव करते रहे हैं ना कि नीतीश कुमार.
उधर बीजेपी ने भी तेजस्वी पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी यादव बेवजह बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ना तो केंद्र में वैकेंसी है और ना ही बिहार में. तेजस्वी को फिलहाल नेता विरोधी दल की कुर्सी से ही संतोष करना पड़ेगा.