DESK: एक सिपाही ने अपने से बड़ी 13 साल की महिला को प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाया. फिर महिला के साथ रेप किया है. यही नहीं शातिर सिपाही ने महिला से शादी करने के नाम पर 12 लाख रुपए भी ठग लिया है. बिलासपुर में पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने पुलिस को बताया कि शातिर सिपाही कोटा क्षेत्र के सेमरा चपोरा का रहने वाला भूपेंद्र साहू है. वह 17वीं बटालियन कबीरधाम में पदस्थापित है. मिस कॉल से दोनों की 2017 से बात होने लगी. दोनों बात करने के बाद मिलने का सिलसिला शुरू और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. इस बीच सिपाही ने महिला के साथ कई बार संबंध भी बनाया. लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है.
शादी के नाम पर लिया 12 लाख रुपए
जब महिला ने सिपाही को शादी के लिए बोली तो वह इंकार करने लगा. कहा कि मेरे घरवाले कही पर शादी ठीक कर दिए वहां पर उनको अधिक पैसा मिल रहा है. तुम दहेज का पैसा दो तो शादी हो जाएगी. महिला से सिपाही ने शादी के नाम 12 लाख रुपए ठग लिया, पैसा लेने के बाद भी वह शादी के लिए तैयार नहीं है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कोटा थाना में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.