बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची पहुंची निगरानी टीम; इंफेक्टेड जोन में चिकन और पॉल्ट्री की बिक्री पर रोक, जानें कब तक?

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची पहुंची निगरानी टीम; इंफेक्टेड जोन में चिकन और पॉल्ट्री की बिक्री पर रोक, जानें कब तक?

RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम एक्शन मोड में आ गई है. टीम इसके बाद से लागातार एक्शन प्लान के तहत काम कर रही है. इतना ही नहीं बर्ड फ्लू के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वही सरकार ने भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल रांची में तैनात किया गया है. 


बता दें केंद्र सरकार की ओर से पशुपालन मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ ए मिश्रा को रांची भेजा गया है. डॉ मिश्रा ने गुरुवार और शुक्रवार को एपिक सेंटर और उसके एक किलोमीटर के दायरे का गहन निरीक्षण किया. इसके बाद डॉ मिश्रा ने स्पष्ट हिदायत दी है कि प्रोटोकॉल के अनुसार अगले तीन माह तक इंफेक्टेड जोन में पॉल्ट्री और पॉल्ट्री उत्पाद की खरीद बिक्री नहीं होगी. साथ ही इस क्षेत्र में पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पाद की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. 


बता दें कि रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत हुई थी, जिसके बाद से आवासीय परिसर को एपिक सेंटर बनाते हुए एक किलोमीटर की परिधि में इंफेक्टेड जोन एवं 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलेंस जोन बना कर गहन मॉनीटरिंग की जा रही है.