PATNA: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी खुद को जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने पॉजिटिव मान लिया. रिपोर्ट लेकर अपने समर्थकों के साथ इलाज कराने के लिए पटना एम्स पहुंच गए. कहने लगे है कि मुझे कोरोना है. उनकी रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान हो गए.
दो-तीन डॉक्टरों ने उनकी रिपोर्ट देखी तो कहा कि आपकी तो रिपोर्ट निगेटिव है. फिर कैसे इलाज करने के लिए आ गए. कौन बोल दिया कि आपको कोरोना है. तब सांसद ने कहा कि उनको बताया गया कि आप पॉजिटिव है. जिसके बाद मुझे डर हो गया. वह इलाज कराने के लिए एम्स आ गए.
खुशी में ठहाका लगाने लगे सांसद और समर्थक
जब सांसद को पूरी तरह से भरोसा हो गया कि वह कोरोना निगेटिव हैं तो उनकी खुशी बर्दाश्त नहीं हुई और ठहाका लगाने और झुमने लगे. इस दौरान उनके साथ गए समर्थक भी खुश होकर ठहाका लगाने लगे. तुरंत उनके समर्थकों ने सभी भी को कॉल करना शुरू कर दिया और बताया कि सांसद जी कोरोना निगेटिव है. सांसद के मोबाइल पर भी लगातार कॉल आ रहा था. उन्होंने अपने परिवार को भी बताया कि उनको कोरोना नहीं हुआ है. यह सब एम्स के डॉक्टरों के सामने हो रहा था. डॉक्टर भी देख हंसने लगे.