BILASPUR: लोगों की सुरक्षा के नाम पर एक पुलिस वाला रोज रात में गाड़ी से गश्ती पर निकलता था, लेकिन वह लोगों की सुरक्षा छोड़ वह खुद चोरी करता था. रास्ते में पड़ने वाले एलईडी लाइट को चुरा लेता था. थाना क्षेत्र में लाइट की चोरी से लोग परेशान रहते थे. यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है.
एसपी ने किया सस्पेंड
कई चोरी के बाद एक दिन आरोपी पुलिसकर्मी चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद वीडियो वायरल होने लगा. जैसे ही यह खबर बिलासपुर एसपी को लगी तो जांच करने का आदेश दे दिया. जांच के बाद बल्ब चोरी करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
लोगों ने कहा-चोरों से अधिक पुलिस से खतरा
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही राजेश श्रीवास की करतूत जब लोगों के आमने आया तो लोग चौंक गए और कहने लगे कि यहां तो चोरों से कम सिपाहियों से अधिक खतरा है. सोमवार को भी सिपाही रात 2 बजे गाड़ी से पेट्रोलिंग कर रहा था जैसे वही तोरपा के लालखदान पहुंचा वह गाड़ी को रूकवाया और सड़क किनारे स्थिति एक घर के पास पहुंचा और लाइट निकाल लिया. लेकिन उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि लाइट चुराने वाला चोरी नहीं बल्कि वह सिपाही ही है. जो रात को गश्ती में निकलता हैं.