बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बाइक सवार अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर

MADHEPURA : मधेपुरा जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपसी रंजिश में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सरेआम दो युवकों को गोली मार दी है. गोली लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान खोपडिया टोला की बताई जा रही है. 


मृतक की पहचान लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपडिया टोला निवासी सचित सिंह के 25 वर्षीय बेटे सुमन कुमार उर्फ टुनटुन के रूप में की गई है वहीं जख्मी युवक की पहचान जयलाल सिंह के बेटा निरंजन सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों कहीं जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. 


गोली लगने की वजह से टुनटुन की मौत हो चुकी थी लेकिन निरंजन की सांसें चल रही थी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने निरंजन को पीएचसी में भर्ती कराया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.