Amit Shah visit in Bihar: बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का मास्टर प्लान, आज क्षेत्रीय नेताओं के साथ तैयार करेंगे जीत का रोडमैप विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन: सोनिया, राहुल, खरगे समेत देश भर के कांग्रेसी दिग्गज पटना पहुंचेंगे Bihar Crime News: बिहार में ₹5 के लिए 70 वर्षीय की हत्या, स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया बवाल Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Sep 2024 12:43:32 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। बाइक सवार की टक्कर से महिला की जान गयी जबकि एक किशोरी ने भी दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के चिलखारी गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला एवं एक किशोरी को मौत हो गई। जबकि एक युवक इस सड़क हादसे में घायल हो गया। यहां शौच के लिए जा रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक किशोरी और सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि, महिला सुबह शौच के लिए निकली और इसी क्रम में सड़क पार कर रही थी। तभी चतरो की ओर से आ रही एक बाइक ने महिला को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी किशोरी के भी नाक एवं कान में गंभीर चोटें आई। जबकि सड़क पार कर रही महिला का दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं बाइक चालक युवक को हल्की चोटें आई, वो बाल-बाल बच गया।
वहीं, घटना के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला एवं युवती को इलाज के लिए गिरिडीह स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के चिलखारी गांव निवासी जुगल ठाकुर की 62 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी है। जबकि मृत किशोरी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरकोलिया गांव निवासी सुरेश राय की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है।
इधर घटना के बाद से चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में गम का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही किशोरी के घर में भी मामले की जानकारी दी गई है।