बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक की अब तक नहीं हुई पहचान

1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Mon, 21 Jun 2021 09:47:06 AM IST

बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक की अब तक नहीं हुई पहचान

- फ़ोटो

BEGUSARAI: जिले में रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने एक युवक को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना नगर थाना क्षेत्र के सुक्कन टोला स्थित एनएच-31 की है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर युवक का पता लगाने में पुलिस जुटी है। 


घटना के बाद एनएच-31 पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। वही इस इस घटना में एक बाइक सहित एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है।