Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: पढाई के लिए लोन लेकर गायब हुए 55 हजार छात्र, इस जिले में सबसे अधिक केस; अब भुगतना होगा अंजाम Bihar News: बिहार में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान बेहोश, दो की हालत गंभीर Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar News: विधानसभा में 'बाप' पर भिड़ंत ! भाई वीरेन्द्र के अमर्यादित बोल पर 'स्पीकर' ने डिप्टी CM से लेकर मंत्रियों तक को हड़का दिया Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है...
1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Tue, 29 Aug 2023 07:06:19 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज नालंदा में किसानों के सवाल को उठाते हुए प्रदेश की सरकार को अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर किसानों को 7 दिनों के अंदर पटवन के लिए उपयुक्त बिजली नहीं मिलती तो जन अधिकार पार्टी यहां किसानों के सवाल पर व्यापक आंदोलन करेगी।
राजू दानवीर ने साफ कहा कि नालंदा में बिजली की आंख मिचौली किसान परेशान है। यहां 24 घंटे में से 3 से 4 ही घंटे बिजली रहती है और पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। नदियां सूखी पड़ी है हालात बहुत खराब हैं। ऐसे में किसानों को पटवन के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि 7 दिनों के अंदर किसानों को पटवन के लिए उपयुक्त बिजली की सुविधा मुहैया कराया जाए वरना जन अधिकार पार्टी एक बड़ा आंदोलन किसानों के हक में करने को बाध्य होगी।
राजू दानवीर ने नालंदा के कराय परशुराय अंतर्गत पैतृक गांव गामिलपुर में यह बात कहीं, जहां उनसे मिलने नालंदा के विभिन्न प्रखंडों से पार्टी के नेता व किसान अपनी समस्या लेकर आए थे। उनकी समस्याओं को सुनकर राजू दानवीर ने कहा कि नालंदा के लिए यह बेहद विकट स्थिति है, जब किसानों को पटवन के लिए पानी की व्यवस्था ही नहीं हो रही है तो ऐसे में खेती कैसे होगी? बटाईदारी और पेशकीदारी में जहां किसानों को ₹10000 प्रति बीघा सालाना जमीन मालिक को देना पड़ता है वहीं अगर पेट्रोल डीजल से खेतों की सिंचाई हो तो यह बेहद महंगा हो जाता है। ऐसे में किसानों के पास मात्र एक ही विकल्प बिजली से सिंचाई बचती है। और आज हमारे अन्नदाताओं के लिए यह भी मुश्किल हो गई है। कुछ घंटों में भला खेतों की सिंचाई कैसे होगी और किसानों की स्थिति कैसे सुधरेगी। इसलिए किसान खफा हैं और हम किसानों के साथ हैं।
जन अधिकार पार्टी हमेशा से किसानों के मुद्दे पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में संघर्ष करती रही है और अब जब नालंदा के किसानों की बात है तो हमारी पार्टी उनके मुद्दे पर जरूर संघर्ष करेगी और एक बड़ा आंदोलन नालंदा में खड़ा करेगी। इस अवसर पर रणधीर कुमार उर्फ बबलू यादव, संजीत यादव, मनीष यादव, गुलशन कुमार, नीतीश कुमार, रजनीश कुमार, अजीत कुशवाहा, टीपू कुमार, राजू कुमार, चंदन विश्वकर्मा, सुदर्शन प्रसाद, कौशल कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप यादव, रवि यादव, प्रमोद कुमार समेत 50 की संख्या में विभिन्न प्रखंडों से मिलने आए, जिन्होंने एक स्वर में किसानों की समस्या से उन्हें अवगत कराया और कहा कि किसानों की स्थिति आत्म हत्या वाली हो गई है।