बिजली बिल भरने में लापरवाही भारी पड़ेगी, लग जायेगा सरचार्ज

बिजली बिल भरने में लापरवाही भारी पड़ेगी, लग जायेगा सरचार्ज

PATNA : बिहार में बिजली की नई दर लागू होने वाली है. 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक राज्य के करीब 1,66,60,541 उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा. नए दर के मुताबिक़ सभी पोस्टपेड उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर 1.5 फीसदी सरचार्ज देना होगा. इस प्रस्ताव को बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने मंजूरी दे दी है. 


आपको बता दें कि अभी तक बिहार में बकाया बिजली बिल पर 1.25 फीसदी सरचार्ज था लेकिन कल से यानी कि 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं को 1.5 फीसदी सरचार्ज देना होगा. अब मीटर रीडिंग कर बिलिंग होने के 15 दिन के अंदर बिजली बिल जमा नहीं करने पर 1.5 फीसदी सरचार्ज लगेगा और दो महीने से ज्यादा होने पर बिजली काटने की कार्रवाई होगी. 


वहीं, राज्य में अबतक रात के समय में उद्योग चलाने पर फायदा मिलता था. लेकिन 1 अप्रैल से दिन में उद्योग चलाने वालों को फायदा मिलेगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से बिजली पर 3 फीसदी की छूट मिलनी शुरू हो जाएगी.